Cloud Computing क्या है ? इसे विस्तार से जाने। – GyanMaala

Cloud Computing क्या है ? इसे विस्तार से जाने।

Cloud Computing दोस्तों यहां ऐसा Subject है जिसके बारे में बहुत से लोगों को मालूम नहीं है और इसके बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी नहीं है। इसलिए दोस्तों हम आपको आज Cloud Computing के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां बताएंगे आइए सबसे पहले जानते हैं कि आखिर यह चीज क्या है ? Cloud Computing एक ऐसी Technology है जो बहुत ही कमाल है मतलब इसका उपयोग करना हम सबके लिए Great साबित हो सकता है। इसके Use से हमें इतना Profit होता है कि हमने कभी Idea नहीं लगाया होगा। Cloud Computing एक प्रकार की Computing है। जिसमें आप अपने Data व Application इंटरनेट के द्वारा Remote (दूरस्थ) Server पर Store तथा Access कर सकते हैं। Cloud Computing की मदद से आप Computer मे Save Data को Secure कर सकते हैं। जिसे करना बहुत आसान है। मैं आपको सभी जानकारियां नीचे विस्तार से बताऊंगा –

 

Cloud computing क्या है ?

Cloud computing एक Technology है। जो Internet के द्वारा Computing Research प्रोवाइड करती है। जैसे: Storage Data Bases, Software व Networking Resources आसान शब्दों में कहे तो Cloud Computing एक वो आखरी जरिया है जो हमारे Save किए हुए Data को वापस लाने का काम करती है। जी हां Cloud Computing की Help से आप सबका जो Data गलती से या फिर किसी कारण से Delete हो गया है। तो यहां उसको Restore करने की क्षमता रखता है और इसकी आपको कभी भी किसी भी समय अगर जरूरत है तो आप इस सर्विस का बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर फिर भी आपकी समझ में कुछ नहीं आया तो मैं आप सभी को एक आसान से Example के माध्यम से बताता हूं जैसे मान लीजिए कि आपको किसी भी Bank से Balance निकालना है। आपको जब कभी भी जरूरत रहेगी या आपका मन रहेगा तब आप Bank से Balance निकाल सकते हैं या Bank में Balance सेव भी कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार Cloud Computing का काम होता है। जो आप सभी के द्वारा दिया गया कोई से भी Data को Save कर सकता है। वह जरूरत के समय Restore करके Data को आपके सामने पेश करता है। Cloud Computing के अलग-अलग प्रकार होते हैं जैसे :- Public Cloud, Private Cloud एवं Hybrid Cloud आदि।
Cloud Computing को आप एक ऐसे Storage के रूप में मान सकते हैं। जिसे आप किसी भी स्थान पर प्रयोग कर सकते हैं। Files को Edit कर सकते हैं और किसी भी Size की Files को Online Share भी जरूर कर सकते हैं। Cloud Computing आप सभी को बहुत कार्यों में साथ देने वाला System है।

 

Cloud Computing का इतिहास –

Cloud Computing के इतिहास की बात करें तो इसका इतिहास बहुत ही रोचक है। इसको अपनी एक अलग पहचान बनाने में कुछ समय लगा। Cloud Computing Concept Cloud का Concept सन् 1960 में Develop हुआ था तब लोगों को Internet का Use करना नहीं आता था पर धीरे-धीरे समय Change हुआ सन् 1990 तक सभी लोग Internet को जानने लगे Internet का Use Popular होने लगा जिसके साथ ही Cloud Computing का Concept और भी Popular हुआ सन् 1999 में salesforce.com ने SAAS (Software As A Service) को Introduce किया ठीक है इसके बाद सन् 2002 में Amazon Web Services (AWS) ने अपने loud computing Services को लांच किया AWS ने शुरू में Infrastructure As A Services (IAAS) प्रोवाइड करने के लिए develop किया गया था ।
सन् 2006 में Google ने अपने Cloud Services के लिए Google App Engine को लॉन्च किया और इसके बाद Microsoft ने भी अपने Azure Cloud Computing प्लेटफार्म को Introduce किया।

आज Cloud Computing एक उच्च स्थान प्राप्त कर चुका है। इसकी Popularity का मुख्य कारण इसका काम व इसके महत्वपूर्ण गुण हैं। जिनकी वजह से यहां लोगों को पसंद तो आया है परंतु इसने आज लोगों के बीच में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस समय Cloud Computing एक बहुत बड़ा Industry बन चुका है तथा बहुत सारी Companies ने अपने Product और Services को Cloud Based बनाने के लिए OPT कर रहे हैं। Present Time में Cloud Computing सभी Users के लिए Available हैं।

 

Cloud Computing के प्रकार –

Cloud Computing सिस्टम कई प्रकार के होते हैं। Cloud Computing को अलग से अलग कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है। कहने का अर्थ यह है कि Cloud Computing को आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। इसके कुछ महत्वपूर्ण प्रकार निम्नलिखित है –

1) Public Cloud (सार्वजनिक क्लाउड) –

Public Cloud जिसे हम Utility Computing (उपयोगिता कंप्यूटिंग) भी कह सकते हैं। इसको कोई भी एक्सेस कर सकता है। यह वास्तव में Third Party Cloud सर्विस प्रोवाइडर द्वारा उपलब्ध किया गया एक Cloud होता है।
Public Cloud होने की वजह से इसका कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

2) Private Cloud (निजी क्लाउड) –

इस क्लाउड की खास बात यह है कि इसका उपयोग केवल वही व्यक्ति कर सकते हैं। जो इसको खरीदते हैं। ज्यादातर लोग इसे Business के काम के लिए ही उपयोग करते हैं । क्योंकि यहां Business के Data को सही तरीके से Secure रखने में सक्षम है। Private Cloud बहुत Higher Cost का होता है क्योंकि इसमें आप सभी को महत्वपूर्ण Privacy, Security और Control Over Data जैसे Benefits मिलते है।

3) Community Cloud (समुदाय क्लाउड) –

Community Cloud एक ऐसा कंप्यूटिंग मॉडल है जो समुदायों द्वारा संचालित किया जाता है। मतलब इसे ग्रुप और कमेटी के सदस्य ही Use कर सकते हैं। इसका उपयोग संगठित रूप से विभिन्न सेवाओं के लिए होता है जैसे- सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा , ऑनलाइन संगठनों के लिए ईमेल, नेटवर्किंग और सहयोगी सॉफ्टवेयर इत्यादि।

4) Hybrid Cloud –

यहां क्लाउड सबसे ही अलग है अर्थात यहां ऐसा क्लाउड कंप्यूटिंग मॉडल है। जिसमें Public Cloud और Private Cloud दोनों को एक साथ Use किया जाता है। इसमें कुछ Services व Applications Public Cloud पर Run कराए जाते हैं तथा दूसरे Services और Applications Private Cloud में Run करवाए जाते हैं। मतलब कुल मिलाकर इसमें Private और Public Cloud का Combinations होता है।

 

Cloud Computing की विशेषताएं –

इसकी कुछ विशेषताएं निम्नलिखित है-

Cloud Computing में आप बिना हिसाब के अर्थात असीमित डाटा को क्लाउड पर डाल सकते हैं। मतलब इसमें डाटा को रखने के लिए या निकालने के लिए कोई लिमिट नहीं है।

Cloud Computing बहुत सुरक्षित होता है। क्योंकि यहां यूजर्स को सुरक्षित संसाधनों और सुरक्षा सुविधाओं की अनुमति देता है।

Cloud Computing उपयोग करने में बहुत आसान है इसका कोई भी व्यक्ति आसानी से Use कर सकता है।

Cloud Computing आपको अपने Data और Applications को किसी अन्य डिवाइस से Access करने के लिए Flexibility की सुविधा प्रदान करता है।

Cloud Computing हर जगह Available होता है। इसे कहीं भी, कोई भी व्यक्ति एक्सेस कर सकता है।

Cloud Computing इंटरनेट के माध्यम से चलता है इसलिए यहां काफी तेज वर्क करता है।

कुछ Cloud Computing फ्री में Available होते हैं। जिनका कोई मूल्य नहीं लगता हैं।

 

Cloud Computing को कैसे सीखें ?

Cloud Computing को सीखना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। इसको सीखना बहुत आसान है। बस आपको निरंतर प्रैक्टिस करते रहना है।
नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं ताकि आप क्लाउड कंप्यूटिंग को सीखने में पूर्ण सक्षम हो सके-

1) Basic Concept –

Cloud Computing के बेसिक कॉन्सेप्ट मैं आपको- प्रकार, अवधारणा, एप्लीकेशन, सेवाएं और संरचना के बारे में जानना बहुत जरूरी है। इन के माध्यम से आप क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में कुछ समझ पाएंगे कि यह क्या होता है ? कैसे काम करता है ? इत्यादि।

2) Internet के द्वारा –

Internet एक अच्छा माध्यम है Cloud Computing सीखने के लिए Internet पर आपको बहुत सारे तरीके मिलेंगे जैसे: Website, Blogging, Online Courses ,YouTube आदि जिनकी आप आसानी से Help ले सकते हैं।

3) Books के द्वारा –

Cloud Computing सीखने के लिए आप Books का भी उपयोग कर सकते हैं। आजकल तो ऑनलाइन भी Books मिलती है या फिर मार्केट से खरीद सकते हैं। कुछ Books के नाम जैसे – Cloud Native, Cloud Computing Explained आदि।

 

निष्कर्ष –

Cloud Computing एक फायदेमंद Computing है। क्योंकि आप सभी इसकी खूबियों के बारे में जरूर जान गये होंगे। यह हमारी बहुत तरीकों से Help करता है। हमें ऐसी-ऐसी सुविधाएं प्रदान करता है जिसके बारे में हम सोच नहीं सकते। बस आपको Cloud Computing सीखना है फिर आपको सब कुछ चीजें आसान लगने लगेगी। रोज अपने हिसाब से Time निकालकर सीखते रहिए। Daily Practice से आप एक दिन Cloud Computing में Perfect जरूर बन जाओगे।

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी अच्छी लगी होगी। इसलिए अपने दोस्तों परिवारों के साथ इन जानकारियों को जरूर शेयर करें और रोज कुछ नया सीखते रहिये।

“Thankyou Everyone”

 

2 thoughts on “Cloud Computing क्या है ? इसे विस्तार से जाने।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top