OK Google ” एक वॉइस कमांड है ” जिसका इस्तेमाल Google द्वारा विकसित एक आभासी सहायक (Virtual Assistant) जो Google Assistant को Active करने में किया जाता है।
इसके माध्यम से Users को Voice Command का प्रयोग करके अपने डिवाइस के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है ” OK Google ” के बारे में और भी कुछ महत्वपुर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
विषय-सूची
OK Google क्या है ?
“OK Google” एक उपयोगी और कुशल (Efficient) उपकरण है। जिसने दैनिक जीवन को बहुत आसान व आरामदायक बनाया है। इसका उपयोग करने के लिए ” आपको केवल अपने उपकरण पर ओके गूगल ” बोलना है फिर आप अपना सवाल पूछ सकते है। ये हमारे द्वारा दी गई आवाज को पहचान कर उसका उत्तर बहुत जल्द ही दे देता है। OK Google एक टेक्नोलॉजी है जो आवाज के आधार पर काम करती है। गूगल असिस्टेंट Google द्वारा शुरू की गई एक Assistant Service है जो OK Google बोलने पर काम करना चालू करती है।
यहाँ अधिकांश Android Device और कुछ अन्य प्लेटफार्मों पर भी उपलब्ध है।
OK Google की सेटिंग कैसे करे ?
OK Google को सेट करने के लिए सबसे पहले हमे गूगल एप्प को Open करना पड़ेगा फिर ऊपर Left जाकर मेनू आइकन को Click करना है तथा फिर वॉइस वाले ऑप्शन पर Click करना है। फिर बाद में आपको From The Google Assistant तथा From Any Screen के Option को ON करना पड़ेगा।
जिससे OK Google चालू होगा तथा आपको तीन बार OK Google बोलना पड़ेगा जिसकी सहायता से यह आपकी Voice को अच्छे से पहचान सकेगा। इसके बाद आप OK Google बोलकर अपना कोई सा भी कार्य करवा सकते है।
यहाँ आपके द्वारा पूछा गया प्रश्न का तुरंत उत्तर दे देगा। बस हमको केवल Voice Command देने की जरूरत है।
Google Assistant कौन-कौन से काम कर सकता है ?
हमे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में “OK Google” बोलना है। फिर Google Assistant काम करना चालू कर देता है। इससे हम कोई-सा भी कार्य करवा सकते है इसमें केवल Internet व Voice Command की जरूरत होती है।
इसके कुछ महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित है-
जैसे :-
- हम अलार्म सेट कर सकते है।
- रिमाइंडर को भी लगा सकते है।
- मौसम से जुडी सभी जानकारी कम समय में ही बता देता है।
- कोई-सा भी संगीत सुन व वीडियो देख सकते है।
- देश की किसी भी घटना के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- हमारे घर में उपयोग आने वाली होम डिवाइस को गूगल अस्सिस्टेंट की मदद से नियंत्रित कर सकते है।
इसके द्वारा हम Traffics के विषय में तत्काल सुचना मालूम कर सकते है और यहाँ तक की ये हमको Address भी बता सकता है जैसे हमको अगर किसी स्थान, क्षेत्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है या हमको रास्ता, सड़क मालूम नहीं है तो यहाँ उस स्थान या क्षेत्र के बारे में सारी Detail बता देगा वहाँ जगह हमसे कितनी किलोमीटर दूर है, उस जगह पर पहुंचने में कितना समय लगेगा, रास्ता कोन-सा सही है इत्यादि सभी जानकारी तुरंत कम समय में बता देता है।
निष्कर्ष –
वास्तव में सही कहे तो Google Assistant से हमे रोज कोई-न-कोई सा काम जरूर रहता है। यहाँ बहुत आसानी से हमारा उलझा हुआ काम क्षण सेकंड में कर देता है। यह Present Time में बहुत महत्व रख रहा है तथा यहाँ आप सभी लोगो की Help करने के लिए 24 घंटे तत्पर तैयार रहा है।
इसकी अहमियत का पता इस बात से लगाया जा सकता है जैसे मान लीजिये की Google Assistant एक दिन के लिए बंद हो जाए तो हम कितना परेशान हो जाएगे हम न तो Google Assistant की मदद से संगीत सुन सकते है। न मौसम के बारे में जान सकते है।
न Traffics, Address, News बल्कि हम सब तो अपने Personal काम के लिए परेशान हो जायेगे हम अपना कोई सा भी प्रश्न का उत्तर इतनी जल्दी नहीं ढूंढ सकेंगे।
आपने इन कुछ बातो से अंदाजा तो लगा ही लिया होगा की Google Assistant हमारी सबकी Life में कितना महत्व रखता है। मैंने अपनी तरफ से आपको OK Google पर जानकारी समझाने की पूरी कोशिश करी है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर जरूर करे।