Dolly Chaiwala : आज Trend पर है बॉलीवुड एक्ट्रेस आ रहे चाय पीने- – GyanMaala

Dolly Chaiwala : आज Trend पर है बॉलीवुड एक्ट्रेस आ रहे चाय पीने-

Dolly Chaiwala :

डॉली जिनकी जितनी भी तारीफ की जाए वहां फीकी पड़ जाती है। आज के दौर में यह बहुत ही ट्रेंडिंग में चल रहे हैं।

इनकी बिल गेट्स की मुलाकात हो गई। वहीं अब तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनकी चाय के शौकीन हुए हैं। हर तरफ उनके चर्चे बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन्होंने एक फिलहाल वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक बॉलीवुड एक्टर के साथ दिखाई दिए। डॉली नागपुर में अपनी चाय की टपरी लगते हैं इनकी टपरी पर दूर-दूर से फूड ब्लॉगर वीडियो बनाने के लिए आते हैं जिस वजह से यह काफी मशहूर होते गए हैं। एक वीडियो बहुत ही रफ्तार से वायरस होता जा रहा है जिसमें वह एक बॉलीवुड एक्टर के साथ नजर आए हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी डॉली चायवाले की चाय पी-

बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर उनके साथ चाय की चुस्की लगा रही है। निम्रत कौर को अपनी ही स्टाइल में चाय बनाकर पिलाया है। चाय का गिलास पकड़ने का उनका ऐसा तरीका है जिससे निम्रत कौर डर जाती है। चाय को एक घूंट पीने के बाद निम्रत कौर डॉली की चाय की काफी तारीफ करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top