विषय-सूची
Redmi Note 13 Pro+ 5G-
Redmi Note 13 Pro+ 5G: अभी हाल फिलहाल Redmi Note सीरीज के न्यू प्लेयर्स को लांच कर दिया गया है। कंपनी ने इस सीरीज में तीन टाइप के फोन को लांच किया है जिसमें- Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ है। Xiaomi ब्रांड एक वक्त में काफी मशहूर हुआ करता था स्मार्टफोन के कुरुक्षेत्र मैदान में Xiaomi ने डंका बजा रखा था। वजह केवल Redmi Note सीरीज। पर जैसे-जैसे वक्त बदलता गया वैसे ही इस ब्रांड ने अपनी एक पहचान को लोगों के बीच से खो दिया। अब फिर से Xiaomi अपनी एक नई ट्रेन Redmi Note को लेकर पटरी पर चढ़ा है। जी हां दोस्तों हम इस आर्टिकल में Redmi Note 13 के संपूर्ण सीरीज के बारे में बात करने वाले हैं पिछले कई टाइम से यूजर इस सीरीज में से टॉप स्मार्टफोन है यानी की Redmi Note 13 Pro+ का इस्तेमाल करते आ रहे हैं यहां फोन 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। अब इसमें कुछ अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बढ़ावा देंगे। पुरानी जो Note सीरीज है वहां न्यू Note सीरीज के सामने फीकी है। चलिए और भी अधिक जानकारियां नीचे विस्तार से जानते हैं।
Specifications (विशेष विवरण)-
Display- 6.67-inch AMOLED screen
Processor- MediaTek Dimensity 7200-Ultra
Camera- 200MP + 8MP + 2MP Rear, 16MP Front
Battery- 5000mAh battery, 120W battery
डिज़ाइन विवरण के बारे में-
डिजाइन विवरण के बारे में बात करें तो Redmi का यहां फोन बहुत ही अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ अवेलेबल है और साथ में मॉडर्न आर्ट से भी इंस्पायर्ड हैं। लगभग कहे तो कंपनी ने इस बार डिजाइन पर ज्यादा फोकस किया है। इसमें रियर साइड पैनल में लेदर फिनिश भी दी गई है परंतु दोस्तों वीगन लेदर ऑप्शन सिर्फ पर्पल कलर में ही जचता है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट वाइट और ब्लैक कलर में, कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है।
डिस्प्ले से जुडी इनफार्मेशन-
Redmi Note 13 Pro+ 5G में 6.67-inch का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले नजर आएगा। स्क्रीन रिफ्रेश रेट की बात करें तो 120Hz सपोर्ट में अवेलेबल है। प्रोटेक्शन में वही कंपनी ने Corning Gorilla Glass Victus का सपोर्ट दिया है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस के बारे में-
प्रोसेसर के बारे में जाने तो MediaTek Dimensity 7200-Ultra का प्रोसेसर मिलता है। वहीं दूसरी बार परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका परफॉर्मेंस भी काफी लाजवाब है। इस पर आप आराम से गेम खेल सकते हैं हिट जैसी कोई प्रॉब्लम इसमें नहीं है। डेली लाइफ के इस्तेमाल में भी हां बहुत ही अच्छा है। पर हां दोस्तों इसमें UI में आपको कई सारे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं।
कैमरा क्वालिटी के बारे में-
Redmi Note 13 Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप users को मिलेगा। मेन लेंस 200MP, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। क्वालिटी फोटोज के मामले में बहुत ही मस्त है। पर दोस्तों लो लाइट या फिर रात में फोन की कैमरा परफॉर्मेंस निराश जरूर करेगी। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है जो बजट के हिसाब से ठीक है।
बैटरी और कुछ अन्य फीचर्स के बारे में-
फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसको आप नॉर्मली सिंगल चार्ज में एक-दो दिन यूज़ कर सकते है। 120W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।