राधिका मर्चेंट कौन है? क्यों अनंत अंबानी से करेगी शादी! जानिए पूरा कारण – GyanMaala

राधिका मर्चेंट कौन है? क्यों अनंत अंबानी से करेगी शादी! जानिए पूरा कारण

अनंत अंबानी अपनी प्री वेडिंग से बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मरचेंट है इनकी सगाई राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में 2022 में हुई थी। आने वाली 12 जुलाई 2024 को इन दोनों की शादी है। अनंत अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। इनकी प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में ग्लोबल टेक कंपनी के सीईओ से चलते पॉप स्टार रिहाना और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी पार्टिसिपेट किया था। गुजरात के जामनगर में इसी बीच बॉलीवुड स्टारों का भी शोर नजर आया।

 

नीता अंबानी ने भी स्पेशल तरीके से किया सभी गेस्ट का स्वागत

अनंत अंबानी से सगाई के पश्चात 2022 में जिओ वर्ल्ड सेंटर में अरंगेत्रम सेरेमनी में राधिका नजर आई थीं। बता दे की दोस्तों अरंगेत्रम सेरेमनी, क्लासिकल डांस में कई वर्षों की ट्रेनिंग के बाद जो पहली सार्वजनिक प्रस्तुति होती है उसको कहा जाता है। राधिका मरचेंट भी भरतनाट्यम डांसर हैं। इस प्रोग्राम में नीता अंबानी साथ में मुकेश अंबानी भी शामिल है नीता अंबानी भी एक क्लासिकल डांसर है। नीता अंबानी ने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में राधिका के परिवार का स्वागत करते हुए कुछ बातें कही हैं कि “जब मैं पहली बार राधिका से मिली थी तो मुझे लग गया था कि अनंत को जीवनसंगिनी मिल गई है. और मुझे एक बेटी, जिसको मेरी तरह ही डांस से प्यार है. मैं तहे दिल से उसका अंबानी परिवार की बेटी के रूप में परिवार में स्वागत करती हूं.”

 

राधिका मर्चेंट कौन है?

राधिका मर्चेंट की उम्र करीब 29 साल है। ये वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट मुख्य रूप से ग्लोबल फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरर ‘एनकॉर हेल्थकेयर’ के CEO हैं। राधिका मरचेंट की पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियाले वर्ल्ड स्कूल से से पूरी हुई है। वहीं अगर हम फोर्ब्स के अनुसार जाने तो राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के वक्त उन्होंने मुंबई में सीडर कंसल्टेंट्स में बिजनेस स्ट्रेटजी कंसल्टेंट के रूप में इंटर्नशिप करी है। राधिका की लिंक्डइन प्रोफाइल के द्वारा वह बिजनेस के अलावा सिविल राइट्स, आर्थिक सशक्तिकरण, एजुकेशन एवं हेल्थ सेक्टर में भी दिलचस्पी रखती है। राधिका मर्चेंट पहले मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में भी शामिल हुई जिसके बाद ही यह अंबानी फैमिली के कई सारे प्रोग्राम में दिखाई दी। प्री वेडिंग के समय राधिका ने अपने मन की बात कहीं उन्होंने कहा कि अनंत और उनका दिल जामनगर में ही बसता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top