बिग बॉस 17 में ORRY की एंट्री, कौन है ये ORRY, क्या काम करते हैं? स्पष्ट जानें। – GyanMaala

बिग बॉस 17 में ORRY की एंट्री, कौन है ये ORRY, क्या काम करते हैं? स्पष्ट जानें।

आजकल बॉलीवुड को जितने भी लोग फॉलो करते हैं इन सभी के मन में आखिर एक प्रश्न बड़ा चल रहा है कि आखिर ये ORRY (ओरी) कौन है? आज हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं और जानने वाले हैं कि ORRY (ओरी) कौन है और क्यों इसको बॉलीवुड के सभी छोटे-बड़े स्टार जानते हैं, क्या कारण है, माना जाता है कि ओरी का अंबानी फैमिली से भी काफी गहरा संबंध है। ORRY के बारे में हम आज इस टॉपिक में सभी जानकारियां जानने वाले की यह कैसी लाइफ जीते हैं, क्या कारण है जो इनको आज बड़े-बड़े सुपर हिट फिल्मी स्टार जानते हैं। आज यह सोशल मीडिया पर ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि बहुत ही चर्चित है। खासकर आज लोगों के मन में इनका प्रोफेशन छाया हुआ है। लोगों के दिमाग में एक ही बात चलती-फिरती  है कि आखिर ओरी काम क्या करते हैं। खबरों के अनुसार सुनने में आ रहे हैं कि अभी फिलहाल बिग बॉस 17 में ORRY की एंट्री हो सकती है। चलिए और अधिक जानकारियां हम नीचे जानते हैं।

बिग बॉस 17 में ORRY की एंट्री

कौन है ये ORRY?

ORRY को अक्सर पार्टीज में लाखों रुपए वाली ड्रेस पहने ही देखा जाता है। ये ज्यादातर विदेश में ही रहते हैं व हमेशा नाइट क्लब तथा फ्रेंड्स के साथ दिखाई देते हैं। उनकी लाइफ जीने का तरीका बिल्कुल लग्जरी है। कहां जाए तो यह एक काफी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। इसी वजह से इन्हें हर कोई जानता है। बात अगर हम ORRY की लिंक्डइन प्रोफाइल की करें तो उसके मुताबिक वह एक रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड में फुल टाइम स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं और वही बॉलीवुड सितारों के साथ सजी पार्टियों में उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है वह यूजर्स का ध्यान काफी खींच रही है। काइली जेनर से लेकर जाह्नवी कपूर और नीसा देवगन तक, ओरी अब तक कई सेलेब्स के साथ नजर आ चुके हैं। इन बातों से यहां कह सकते हैं कि बॉलीवुड में ओरी स्टार किड्स के बेहद करीब रहते हैं। आज ईशा अंबानी और राधिका के साथ-साथ पूरी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इनके बड़े अच्छे फ्रेंड बन चुके है। इनको भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, जाह्नवी, अनन्या, सारा, कैटरीना, दीपिका मतलब सभी के साथ देखा जा चुका है।

 

ORRY ने कहां तक पढ़ाई कर रखी है?

ORRY की पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने सबसे पहले धनुषकोडी (तमिलनाडु) के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद इन्होंने न्यूयॉर्क के पर्सनल कॉलेज ऑफ डिजाइन से वर्ष 2013 से लेकर 2017 तक बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स – बीएफए,  कम्युनिकेशन डिजाइन किया हुआ था। कहां यहां भी जाता है कि इन्होंने कई सारे स्टार किड्स के साथ स्कूलों में पढ़ाई की है जिस वजह से इनके बॉलीवुड में इतने कनेक्शन हैं।

 

आखिर कौन सा काम करते हैं ORRY? जानिए

ORRY के काम के बारे में बात करें तो इनका कुछ समय पहले इनका एक इंटरव्यू का दौर था उस इंटरव्यू के अंतर्गत इन्होंने बताया कि मैं एक सिंगर, सोंग राइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्टाइलिस्ट शॉपर, बाॅयर, क्रिएटिव डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट हूं। कभी-कभी ये फुटबॉल भी खेलते हैं। ORRY ने यहां भी बताया था कि उनको 9 से 5 की जॉब बिल्कुल पसंद नहीं है। वह अभी जिम जाते हैं, योग करते हैं, मसाज कराते है, इन्होंने यहां भी कहा है कि मैं अभी केवल खुद पर काम करता हूं, और खुद को निखारने में बहुत मेहनत कर रहा हूं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top