Bill Gates With Dolly Chaiwala In A New Look: एक झलक बिल गेट्स और डॉली चाय वाले के संग- बिल गेट्स ने अभी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है। जिसमें उन्होंने पहले चाय वाले के साथ वार्तालाप की जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें एक चाय चाहिए। इसके बाद डाॅली चाय वाले को एक अलग ही लूक में देखा जाता है चाय बनाते हुए। यह बहुत ही अलग अंदाज को अपनाकर आज डाॅली चाय वाले के रूप में बहुत फेमस हो चुके हैं। इनका चाय बनाने का तरीका बहुत ही अलग तरह का है। आज यह फेमस डाॅली चाय वाले के नाम से एक बार फिर से सुर्खियों में है। इनका एक अलग ही लोक में वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको देखकर कई लोग कंफ्यूज है उनको अपनी आंखों पर ट्रस्ट नहीं हो रहा है। इस वीडियो को वर्ल्ड के सबसे बड़े रईस में आने वाले शुमार बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में पहले बिल गेट्स चाय वाले से बोलते हैं कि उन्हें एक चाय चाहिए फिर इसके बाद डाॅली चाय वाले को चाय बनाते हुए देखा जा सकता है। जब यह चाय में दूध डालते हैं तो बहुत दूरी से इस काम को अंजाम देते हैं मतलब की दूध को काफी दूरी से डालते हैं। जैसे ही यह वीडियो कई सारे लोगों के पास पहुंचा तो उनको आश्चर्य हो रहा है। अचानक से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। इस अद्भुत लम्हों के बात लोग कई तरह तरह की मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब 2024 में अब और क्या-क्या देखने को मिल सकता है, कुछ कहा नहीं जा सकता। डॉली चायवाले की बात करें, तो वो नागपुर में चाय बेचते हैं। इनका चाय बनाने का एक अलग ही अंदाज है जो लोगों की दिल को छू रहा है। कहीं दूर-दूर मील से फूड व्लॉगर्स उनके वीडियो बनाने आते हैं। इतना ही नहीं डॉली अपनी हेयर स्टाइल और साथ में कपड़े पहनने के स्टाइल से काफी पॉपुलर हुए हैं।
यहां देखें वीडियो ➨
दूसरी और देखें तो बिल गेट्स ने इस वीडियो को शेयर करते वक्त कैप्शन में कुछ अपने शब्द भी लिखे हैं जिनमें उन्होंने कहा है कि ‘भारत में, आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं. यहां तक कि एक साधारण कप चाय को बनाए जाने में भी!’ वीडियो में यहां भी दिखाया जाता है कि डॉली जब चाय बनाते हैं तो वह उसमें दूध में पहले चाय पत्ती, अदरक और इलायची डालते हैं। वीडियो में जो बिल गेट्स ने अपने अंदाज में जो टेक्स्ट कहां है उसमें उन्होंने कहा है कि “मैं दोबारा भारत आने के लिए उत्साहित हूं”
जो अनोखे इनोवेशन का घर है। नए तरीके से काम करने के लिए. जिंदगियों को बचाने और उनमें सुधार लाने के लिए। वहीं इस वीडियो को अभी तक 8.2 मिलियन लोगों ने देखा है। लोग इस वीडियो पर अपनी कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया को दे रहे हैं।