Minor Demat Account : जी हां दोस्तों अब यह नियम लागू हो चुका है कि जो 18 साल से कम उम्र के बच्चे हैं वह भी अपना एक निजी डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं। मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने 18 साल से कम उम्र के नाबालिगों को अपना निजी डिमैट अकाउंट खोलने के लिए विशेष परमिशन दे दी है। पर फिर भी इसका संचालन नाबालिग के माता-पिता के हाथों में ही रहेगा। जब तक नाबालिग की उम्र 18 के पार नहीं हो जाती तब तक माता-पिता ही संचालन करेंगे। आज एक ऐसा दौर चल रहा है कि जहां स्टॉक मार्केट में हर कोई इन्वेस्ट करके डबल रिटर्न में पैसा कमा रहा है और दोस्तों वही आप जानते हैं कि डिमैट अकाउंट बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है। स्टॉक मार्केट जैसी फील्ड में, अगर मान लीजिए दोस्तों डिमैट अकाउंट आपका ओपन नहीं है तो आप बिना डीमैट के किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), ईटीएफ (ETF) और बॉन्ड में इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं। इन बातों से आप जान चुके होंगे कि डिमैट अकाउंट कितना इंपॉर्टेंट होता है। इतना ही नहीं आज के टाइम में आप अपने बच्चे जो की 18 साल से कम उम्र के हैं तो आप उनका भी डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं और उनको इन्वेस्ट करने की स्किल दे सकते हैं। ताकि वह भी फ्यूचर में स्टॉक मार्केट जैसी फील्ड में अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं।
Online & Offline दोनों तरीकों से खोल सकते हैं डिमैट अकाउंट
दोस्तों आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपने नाबालिग बच्चों का डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। पर इसके लिए कुछ विशेष बातें ध्यान रखनी होती है जैसे- माता-पिता बच्चों के नाम पर कभी भी डिमैट अकाउंट ओपन करें तो उनमें माता-पिता के स्वयं इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट लगते हैं। जैसे की- माता-पिता का पैन कार्ड (PAN Card), एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card), ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य डॉक्यूमेंट। इसके साथ-साथ बर्थ सर्टिफिकेट जिस पर माता-पिता का नाम भी मेंशन होना चाहिए। सेबी केवाईसी एवं नाबालिग का बैंक अकाउंट, माता-पिता के सिग्नेचर, नाबालिग के फोटो एवं माता-पिता के भी फोटो यहां सभी बहुत ही महत्वपूर्ण है।
नाबालिग बच्चे कैसे करेंगे ट्रेडिंग?
नाबालिग डिमैट अकाउंट से कोई भी नाबालिग बच्चा डायरेक्ट ही शेयर मार्केट में कोई सा भी शेयर परचेज नहीं कर सकता है। सन 1872 के भारतीय अनुबंध अधिनियम के अनुसार नाबालिग फाइनेंशियल डील करना कानूनी अपराध है। डिमैट अकाउंट का पूरा कंट्रोल माता-पिता के पास होगा। नाबालिक डिमैट अकाउंट के अनुसार डायरेक्ट ही शेयर मार्केट में या फिर म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट नहीं किया जा सकता है बल्कि गिफ्ट के रूप में सभी शेयर्स को नाबालिग डिमैट अकाउंट में रखना संभव है।