Gemini AI : गूगल नहीं कुछ समय पहले एक Bard नामक AI tool लॉन्च किया था। पर उसके बाद Gemini AI नाम दे दिया गया था। अब इसको भारतीय यूजर्स फ्री में उपयोग कर सकते हैं। कई सारे ऐसे कार्य जिसको हम इस AI स्कूल की मदद से करवा सकते हैं। खास बात यहां एक ही दोस्तों अब इसको फ्री में कोई भी व्यक्ति कभी भी यूज कर सकता है। बता दे कि यहां Gemini AI, iOS व Android दोनों रूपों में अवेलेबल है लेकिन यहां भारत में अभी अवेलेबल नहीं है। अब आपके मन में एक कन्फ्यूजन जरूर आया होगा कि Gemini AI का उपयोग कैसे करें? इसके लिए नीचे कुछ स्टेप्स दी गई है जिनको अवश्य फॉलो करें।
अब से फ्री में Gemini AI टूल का करें उपयोग
वैसे दोस्तों इस Gemini AI टूल में कैसा रे फीचर्स अवेलेबल होते हैं और इसका फ्री वर्जन तो अवेलेबल है। साथ में इसका पेड वजन भी अवेलेबल है। जिसमें आपको पेमेंट करके बहुत सारे फीचर्स और एक बेहतर रिस्पांस स्पीड भी प्राप्त होती है। अब चलिए हम जानते हैं कि आखिर इस Al टूल का फ्री में यूज कैसे करें।
Step 1. दोस्तों सर्वप्रथम आपको गूगल Gemini AI की ऑफिशल वेबसाइट https://gemini.google.com पर विजिट करना होगा।
Step 2. वेबसाइट पर आने के पश्चात आपको लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ एक ‘Try Gemini’ जैसा बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें और फिर जीमेल की मदद से लोगिन अवश्य करें।
Step 3. फिर आपको प्राइवेसी पॉलिसी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। जिसमें आपको नीचे जाना है और ‘I Agree’ बटन पर क्लिक करना है।
Step 4. इतना सब करने के बाद आप Gemini AI टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। Gemini AI टूल में आप जीमेल लिखवाने से लेकर कोडिंग भी कर सकते हैं और इतना ही नहीं किसी फोटो के बारे में इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।
Step 5. आपको इमेज जनरेट करनी है तो इसके लिए आपको वहां प्रमोट देना पड़ेगा जैसी फोटो आप बनवाना चाहते हैं।