Paytm Shares Crashed : RBI के एक्शन से Paytm का शेयर गिरा हुई बहुत खराब हालत। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली दीर्घ अनुभवी कंपनी पेटीएम पर जो बुधवार को एक्शन लिया गया है। उसका असर बहुत ही तगड़ा देखने को मिला। इसका डायरेक्ट हमला कंपनी के शेयरों पर दिखाई दिया। गुरुवार के दिन जैसे ही स्टॉक मार्केट खुला तब साथ में पेटीएम शेयर एकदम से इमारत की तरह गिर गए। करीबन 20% का लोअर सर्किट लगा। बता दे की इस वक्त केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक की जो बैंकिंग सर्विस है उस पर बेन लगा दिया है। इसके बाद ही कंपनी के स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई। स्टॉक में जो गिरावट हुई उसकी आशंका पहले से ही जताई जा रही थी कंपनी के द्वारा।
पेटीएम के शेयर में हुआ गिराव- जानें अब क्या होगा?
बता दे की जो पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड है उसका शेयर 20% के लोअर सर्किट के साथ ₹600 के लेवल पर ओपन हुआ था। ओपन होने के तुरंत बाद शेयर की कीमत में आई गिरावट करीब 151.20 रुपए की कमी दर्ज की गई। पेटीएम के शेयर का 52 वीक का जो रिकॉर्ड है वह बहुत ही हाई लेवल पर रहा है और इसकी प्राइस 998.30 रुपये है। आरबीआई के एक्शन के बाद अब से पेटीएम की बैंकिंग सर्विस पर बैन लगा दिया जाएगा। आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक पर कोई भी नया कस्टमर जुड़ नहीं पाएगा। अर्थात अब से PPBL के साथ कोई नया कस्टमर जुड़ नहीं सकेगा। आने वाली 29 जनवरी 2024 के पश्चात किसी भी ग्राहक के अकाउंट, वॉलेट एवं FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप एस्पेक्ट नहीं किया जाएगा। पर जो पहले से डिपाजिट रकम है उसको निकालने पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। बिना किसी रोक-टोक के कस्टमर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।