सूर्य ग्रहण 2024: पूर्ण सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा? – GyanMaala

सूर्य ग्रहण 2024: पूर्ण सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा?

सूर्य ग्रहण 2024: नए वर्ष 2024 में सूर्य ग्रहण बहुत ही खास होने वाला है। ऐसा सहयोग केवल और केवल 7 सालों के बाद ही लग रहा है। पिछले 7 सालों में से यहां दूसरी बार है जब पूर्ण सूर्य ग्रहण का योग करीब आ रहा है। यहां सूर्य ग्रहण अप्रैल के महीने में 8 तारीख सोमवार के दिन होगा। कहां जा रहा है कि यहां बहुत ही खास होने वाला है यह घटना तब घटित होगी जब सूर्य अपनी पीक एक्टिविटी पर होगा। वही सन 2017 की बात करें तो 2017 में सूरज का यह स्तर बिल्कुल न्यूनतम था लेकिन 2017 से यहां जो 2024 में सूर्य ग्रहण आने वाला है यह बहुत ही खास होने वाला है। यहां पूर्ण सूर्य ग्रहण केवल अमेरिका के 13 राज्यों में होगा और सर्वप्रथम मेक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह के करीब 11:07 पर देखने को मिल सकता है।

सूर्य ग्रहण 2024

पूर्ण सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा?

8 अप्रैल 2024 सोमवार के दिन जो सूर्य ग्रहण लगने वाला है वहां पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा इसको खग्रास सूर्य ग्रहण के नाम से भी जाना जाता है। यहां सहयोग तब होता है जब सूरज और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आता है। इसके पीछे की वजह जहां है कि पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है और जो चंद्रमा है वहां पृथ्वी का चक्कर निरंतर लगता ही रहता है। जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से अपनी यात्रा जारी रखता है तब चंद्रमा सूर्य के प्रकाश पूर्ण या कुछ सीमा तक रोकता है। जब पूर्ण सूर्य ग्रहण का समय आता है तब सूर्य का केवल कोरोना भाग दिखाई देता है। कोरोना भाग अर्थात सूर्य के वर्ण मंडल के परे का जो हिस्सा है उसको कोरोना या किरीट कहते हैं। जब पूर्ण सूर्य ग्रहण की घड़ी आती है तब वहां बिल्कुल श्वेत वर्ण का दिखाई देता है। जिससे यहां प्रतीत होता है कि चंद्रमा के पीछे सूर्य छिपा हुआ है। बात हम भारत देश की करें तो भारत में यहां पूर्ण सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को पड़ने वाला है लेकिन भारत में यहां दिखाई नहीं देगा। यहां केवल पश्चिमी यूरोप पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको,उत्तरी अमेरिका कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भाग, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में दिखाई देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top