25 जुलाई से फिर भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के दूसरे चरण के फॉर्म, इसमें क्या बदलाव किया गया है?
आइये इसकी जानकारियां जानते हैं –
विषय-सूची
लाडली बहना योजना-
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए तारीख घोषित कर दी है। जिन्होंने आवेदन नहीं किया वह जल्द से जल्द आवेदन करें क्योंकि यहां एक आखरी मौका है। सभी महिलाएं बेसब्री से बहुत दिनों से इंतजार कर रही है कि आखिर इस योजना में आवेदन कब से कर सकती हैं। तो हाल ही में अभी आवेदन करने की तिथि नियुक्ति की जा चुकी है। सभी महिलाएं जल्द से जल्द डाक्यूमेंट्स को तैयार रखें और तारीख आने पर आवेदन जरूर करें क्योंकि आप दो किस्तों से वंचित हो चुकी है। और आपको अगर आने वाली किस्त का लाभ लेना है तो इस मौके को बिल्कुल भी जाने ना दें। लाडली बहना योजना में आप 25 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। इसमें कुछ नियमों को भी बदला है जिनकी जानकारी हम नीचे बताएंगे आइए जानते हैं-
लाडली बहना योजना के दूसरे चरण में कौन-कौन से अपडेट किए गए हैं?
मध्यप्रदेश में सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा लालगंज योजना के माध्यम से उपहार प्रदान किया जा रहा है। दूसरे चरण में 25 जुलाई से लाडली बहना योजना के फॉर्म फिर से भरे जाएंगे और जानकारी के अनुसार लगभग यहां प्रक्रिया 1 महीने तक जारी रहेगी। महिलाओं को आवेदन करने के लिए 1 महीने का समय दिया जा रहा है। इसमें 1 महीने के भीतर आप लाडली बहना योजना में अपने आवेदन को भर दे।
अब जो दूसरा चरण शुरू होगा उसमें 21 वर्ष की बहनों को भी मौका दिया जा रहा है। पहले 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की उम्र तक की महिलाएं ही आवेदन कर सकती थी परंतु इसमें बहुत बड़ा बदलाव किया गया और 21 वर्षीय विवाहित महिला से लेकर 60 वर्षीय महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का विशेष अवसर दिया जाएगा। अब 21 वर्षीय महिला भी लाडली बहना योजना में खुशी-खुशी भाग ले सकती हैं व इसके अलावा ट्रैक्टर मालिक परिवार की बहनों को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है। इन महिलाओं को भी इस योजना के माध्यम से आत्मसम्मान प्रदान किया जाएगा।
दूसरे चरण में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इन चीजों को पूरा जरूर करवा ले-
दूसरे चरण में फॉर्म तभी मान्य होगा। जब आप नीचे दी गई सभी चीजों को कंप्लीट करा ले। इसके लिए आपके पास केवल 1 महीने का वक्त है वक्त को ध्यान में रखते हुए सभी चीजें जल्द से जल्द कंप्लीट करा कर दूसरे चरण में आवेदन कर दें।
• सबसे पहले आधार कार्ड अपडेट करा ले, समग्र ईकेवाईसी एवं समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक करवाना बहुत आवश्यक है।
• लाभार्थी महिला का स्वयं का बैंक अकाउंट, इसके अलावा बैंक अकाउंट के साथ DBT कंप्लीट होना चाहिए।
• बैंक अकाउंट में आधार कार्ड को भी लिंक अवश्य करवा ले।
लाडली बहना योजना के फॉर्म महिलाएं कहां भर सकती है?
लाडली बहना योजना के दूसरे चरण में आवेदन भरने के लिए महिलाओं को सभी दस्तावेजों कंप्लीट जरूर रखना चाहिए और आप इस योजना में आवेदन करने के लिए ग्राम पंचायत से संपर्क कर सकते हैं या फिर किसी एमपी ऑनलाइन पर भी जाकर पूछ सकते हैं। क्योंकि 25 जुलाई से फॉर्म भराना शुरू हो जाएगा इसके दूसरे चरण में सिर्फ 1 महीने की अवधि दी गई है।