Debit Card क्या है? इसे कैसे बनवाये। इसके प्रकार,लाभ-हानि बताये। – GyanMaala

Debit Card क्या है? इसे कैसे बनवाये। इसके प्रकार,लाभ-हानि बताये।

Present Time में निरंतर लोगों के पास बहुत सारी टेक्नोलॉजी आ चुकी है परंतु future का कुछ कह नहीं सकते। आखिर कब टाइम बदल जाए इसका किसी को मालूम नहीं है। कब नई-नई टेक्नोलॉजी लॉन्च हो जाए इसका कोई अनुमान नहीं है। धीरे-धीरे सभी क्षेत्र में Growth हो रही है। आज तो लोगों के पास ऐसी-ऐसी सुविधाएं हर समय तत्पर रहती है जिन्हें यूज़ करना काफी आसान है। आज का विषय Debit Card है। जिसके बारे में आसान शब्दों में जानने की पूरी कोशिश करते हैं।
तो आइए Friends बिना समय बर्बाद किए नीचे विस्तार से जानते हैं –

 

Debit Card – डेबिट कार्ड क्या है ?

Debit Card एक प्रकार का वित्तीय (Financial) कार्ड होता है। इसका आकार चौकोर होता है तथा यहां प्लास्टिक धातु से बना हुआ होता है। इसमें एक छोटी सी मेमोरी चिप लगी रहती है इस मेमोरी चिप में सभी डिटेल्स स्टोर रहते हैं। डेबिट कार्ड को बैंक के माध्यम से जारी किया जाता है। जो बैंक अकाउंट होल्डर को अपने बैंक खाते से पैसे निकालने और खर्च करने की अनुमति देता है। डेबिट कार्ड के यूज के कारण ऑफ़लाइन शॉपिंग व इंटरनेट शॉपिंग भी कर सकते हैं। यहाँ आपको ATM Machine से cash निकालने में भी काफी मदद करता है।

जब आप डेबिट कार्ड कि मदद लेते हैं या डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तब डायरेक्ट आपके बैंक खाते से पैसे का पेमेंट होता है या यूं भी कह सकते हैं कि जो ट्रांजैक्शन होता है। वहां आपके बैंक खाते से कटता है।

डेबिट कार्ड की मदद से बैंक खाते को अपडेट करने की सुविधा मिलती है। मतलब डेबिट कार्ड बैंक खाते से लिंक रहता है। डेबिट कार्ड के द्वारा आप उतने ही पैसों का उपयोग कर सकते हैं जितने पैसे बैंक अकाउंट में उपलब्ध होते है। बैंक अकाउंट में अगर पैसे नहीं है तो डेबिट कार्ड वर्क नहीं करेगा।

Debit Card के प्रकार –

डेबिट कार्ड के कई सारे प्रकार होते है जिनमें से कुछ मुख्य प्रकार निम्नलिखित माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं –

  1. Visa Debit Card –

विजा डेबिट कार्ड को World Wide (विश्वव्यापी) रूप से मान्यता प्राप्त होती है। यहां एटीएम, ऑनलाइन भुगतान एवं अंतरराष्ट्रीय यात्रा में भी अहम् भूमिका निभाता है।

  2. RuPay Debit Card –

रुपे डेबिट कार्ड को विशेष तौर पर भारतीय बैंक द्वारा जारी कराया जाता है। रुपे कार्ड आमतौर पर Attractive सुविधाओं और लाभों के साथ भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार बहुत लाभकारी है।

  3. Mastercard Debit Card –

मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड विशेष तौर पर विश्व के सबसे पॉपुलर डेबिट कार्ड की श्रेणी में आता है इसको विश्वव्यापी माना जाता हैं क्योंकि इसको दुनियाभर में अत्यधिक उपयोग में लाया जाता है।

  4. ATM Card –

ATM का पूरा फुल फॉर्म “Automated Teller Machine” होता है। इसे भी डेबिट कार्ड कहा जाता है। यहां बैंक के माध्यम से जारी होता है एवं यहां बैंक खाता से पैसे निकालने के लिए बहुत अच्छा माध्यम होता है। इसका use बहुत से कार्य में आराम से किया जा सकता है।

 

Debit Card के फायदे –

डेबिट कार्ड के द्वारा आपको बहुत से कार्य में फायदा होता है। आइए निम्नलिखित माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं –

  डेबिट कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से शॉपिंग की जा सकती हैं।

 • डेबिट कार्ड कि मदद से आपको हर बार कैश के लेन-देन करने की आवश्यकता नहीं होती है।

 • डेबिट कार्ड कि मदद से अपने खाते के बैलेंस को चेक किया जा सकता हैं और लेन-देन कि history भी देख सकते हैं।

 • डेबिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करने का सुविधाजनक तरीका प्राप्त होता है।

 • Online Bill Payment, Online Shopping इत्यादि work डेबिट कार्ड कि मदद से आप घर बैठे कर सकते है।

 • डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना बहुत आसान है कोई भी व्यक्ति आसानी से यूज कर सकते हैं।

 • डेबिट कार्ड के लिए पिन कोड महत्वपूर्ण होता है। किसी दूसरे व्यक्ति को आपका कार्ड मिल भी जाए तो वहां बिना पिन कोड के इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता और आपका खाता सुरक्षित रहता है।

 

Debit Card के नुकसान –

दोस्तों आपको ज्ञात होगा कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। ठीक वैसे ही डेबिट कार्ड एक तरफ लाभकारी है व दूसरी तरफ नुकसानकारी है।
आइए इसके कुछ नुकसान के बारे में जानने की कोशिश करते हैं –

 • कभी-कभी तकनीकी समस्या भी आती रहती हैं ऐसे समय में आप डेबिट कार्ड के यूज से ATM Machine से पैसे नहीं निकाल सकते है।

 • अगर आपके पास बिल्कुल भी कैश न हो तथा आपका गलती से अगर डेबिट कार्ड चोरी या गुम हो जाता है तो आपके लिए यहां एक परेशानी का कारण है।

 • अक्सर ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। अपने कार्ड की जानकारी केवल विश्वसनीय और सुरक्षित वेबसाइटों पर ही दें किसी भी प्रकार का लालच देने वाली वेबसाइट का भरोसा कदापि ना करें।

 • कभी-कभी स्किमिंग के मामले भी सामने आए हैं कुछ ऐसे चोर होते हैं जो एटीएम मशीनों पर डिवाइस सेट करके आपके कार्ड की जानकारी चोरी से हासिल कर लेते हैं।

 • चूँकि डेबिट कार्ड सीधे आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है। बैंक अकाउंट में अगर पैसे नहीं है तो डेबिट कार्ड वर्क नहीं करेगा।

 

Debit Card कैसे बनवाएं ?

दोस्तों डेबिट कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने उस बैंक में जाना होगा जहां आपका बैंक अकाउंट खुला हुआ है। फिर ATM बनवाने के लिए आपको बैंकों द्वारा एक आवेदन लेना पड़ेगा। उस आवेदन को fill करना पड़ेगा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करके आपको कुछ समय इंतजार भी करना पड़ सकता है फिर थोड़े समय के बाद आपका ATM बन जाएगा।
जब आपका ATM Card आपको मिल जाए तब इसमें जरूरी चिप और पिन नंबर होते हैं जिन्हें आपको सावधानी के साथ गुप्त रखना चाहिए।

 

यहां भी जाने –

ऑनलाइन शॉपिंग क्या है? E-Shopping के फायदे और नुकसान बताइये।

 

निष्कर्ष –

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Debit Card के बारे में सभी जानकारियां समझ में जरूर आई होगी मैंने आपको सभी जानकारियां अपनी तरफ से आसान शब्दों में समझाने की पूरी कोशिश करी है।

मुझे आशा है कि आपको Debit Card की सभी जानकारियां बहुत पसंद आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends एवं Family के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सा भी question है तो निसंकोच कमेंट में पूछ सकते हैं।

“धन्यवाद”

 

Debit Card से संबंधित कुछ FAQ –

  Q.1 क्रेडिट कार्ड और डेबिट में क्या अंतर है ?
  Ans. क्रेडिट कार्ड अगर एटीएम में उपयोग करते हैं तो आपको पैसे निकालने पर अत्यधिक चार्ज देना पड़ता है। वही डेबिट कार्ड का एटीएम से पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है।

  Q.2 ATM का हिंदी अर्थ क्या होता है ?
  Ans. ATM का हिंदी अर्थ “स्वचालित टेलर मशीन” होता है।

  Q.3 डेबिट कार्ड मतलब क्या होता है ?
  Ans. Debit Card एक प्रकार का वित्तीय कार्ड होता है। इसका आकार चौकोर होता है तथा यहां प्लास्टिक धातु से बना हुआ होता है। जो बैंक अकाउंट होल्डर को अपने बैंक खाते से पैसे निकालने और खर्च करने की अनुमति देता है

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top