आज के आर्टिकल में Credit Card से रिलेटेड जानकारियां जानेंगे। Credit Card वर्तमान समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसमें बहुत प्रकार की विशेषताएँ देखने को मिलती है। इन विशेषताओं के कारण Credit Card बहुत प्रचलित है। गुजरते वक्त के साथ-साथ कुछ नई चीजें देखने को मिल रही है। हमें मतलब एक तरह से परेशानी से जूझना नहीं पड़ता हैं। Credit Card भी इन्हीं टेक्नोलॉजी में से एक है। जिसके बारे में हम संपूर्ण जानकारी जानने की पूरी कोशिश करेंगे।
तो आइए दोस्तों बिना देर करें जानते हैं –
विषय-सूची
Credit Card क्या है ?
क्रेडिट कार्ड एक वित्तीय उपकरण (Financial Instruments) होता है। जिसे आप अपने आवश्यक खर्चो के लिए उपयोग कर सकते है। मतलब आप इसको एक उधारी खाता मान सकते हैं।
जब User क्रेडिट कार्ड का use करता है तो खरीदारी की राशि (Amount) क्रेडिट कार्ड कंपनी के माध्यम से user को लोन के रूप में दी जाती है। तब user के खाते में ऋण जमा हो जाता हैं जिसे हर महीने विशेष रूप से ब्याज के साथ चुकाना पड़ता है। Users को निर्धारित समय के भीतर उस राशि को चुकाना पड़ता है अगर user निर्धारित समय में पूरी राशि का पेमेंट कर सकता है या फिर अगर उन्हें पूरी राशि का पेमेंट करने में कोई आपत्ति है तो user को ब्याज दंड और विलंब शुल्क की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
क्रेडिट कार्ड का उपयोग मुख्य तौर पर ऑनलाइन और ऑफ़लाइन खरीदारी, यात्रा एवं भुगतान में भी किया जा सकता है।
Credit Card का अर्थ –
क्रेडिट कार्ड एक तरह से प्लास्टिक या धातु के ऐसे कार्ड होते हैं। जिसमें users को पहले से ही free approved लोन या फिर लिमिट दी जाती है। इस लिमिट से ही यूजर किसी भी सर्विस में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है।
Credit Card के प्रकार –
क्रेडिट कार्ड विभिन्न प्रकार के होते हैं परंतु कुछ मुख्य निम्नलिखित प्रकार के बारे में विस्तार से जानते हैं –
1. Balance Transfer Card –
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड की जरूरत तब होती है। जब कोई यूजर एक क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को दूसरे कार्ड पर ट्रांसफर करना चाहता है। इसकी खास विशेषता यह है कि यहां यूजर्स को ब्याज के मूल्य पर कम से कम भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है।
2. Travel Credit Card –
यह क्रेडिट कार्ड यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ हैं क्योंकि यात्रियों द्वारा जब यात्रा के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे- फ्लाइट बुकिंग में, ट्रेन की बुकिंग करने में डिस्काउंट या कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।
3. Shopping Credit Card –
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का उपयोग यूज़र शॉपिंग में कर सकता हैं। यहां क्रेडिट कार्ड यूजर को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीददारी करने के विकल्प प्रदान करता है और खरीदारी पर भारी डिस्काउंट का भी लाभ दिलाता है।
4. Secured Credit Card –
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का उपयोग उन यूज़र के लिए होता हैं जिनका क्रेडिट रेकॉर्ड अच्छा न हो। न्यू यूज़र अगर कोई नया खाता खोलते हैं या फिर लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं तो इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड के जरिए अपना क्रेडिट स्कोर सही कर सकते हैं।
5. Fuel Credit Card –
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड के उपयोग से यूजर्स को बहुत प्रकार के कैशबैक ऑफर एवं फ्यूल लेने पर भारी डिस्काउंट का भी लाभ मिलता है।
फ्यूल सरचार्ज छूट इस सुविधा से यूजर्स को काफी अच्छा प्रॉफिट मिल जाता है।
Credit Card कैसे बनता है ?
यदि आप क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते हैं तो निम्नलिखित माध्यम से कुछ जानकारियां जानते हैं –
सबसे पहले आपको एक अच्छे बैंक का चयन करना होगा। उपयुक्त सभी बैंक एक समान नहीं होती है। अर्थात् बैंकों के अलग-अलग कार्ड प्लान, नियम इत्यादि में अंतर अक्सर देखने को मिलता है फिर आपको आवेदन पत्र भरने की जरूरत होती है। आवेदन पत्र पर जरूरत अनुसार जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना पड़ेगा।
जब आपका आवेदन ना पूरा कंफर्म हो जाएगा तब बैंक के माध्यम से आपको क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा और भी कुछ अतिरिक्त ऑप्शन होते हैं जिनके माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं।
Credit Card के लाभ –
क्रेडिट कार्ड के कुछ लाभ निम्नलिखित माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं –
→ क्रेडिट कार्ड के उपयोग ने खरीदारी को आसान और सुविधाजनक रूप में बदल दिया है।
→ क्रेडिट कार्ड के उपयोग से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन खरीदारी बिना कैश के संभव होती है। मतलब यूजर्स को
कैश देने की जरूरत नहीं होती हैं एवं यूजर्स आराम से शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं।
→ यूजर्स क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल से खरीदारी करके बोनस प्वाइंट्स, कैशबैक या अन्य रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
→ क्रेडिट कार्ड के उपयोग से यूजर्स बिना किसी परेशानी के इमरजेंसी के समय में भी लोन ले सकते हैं।
→ क्रेडिट कार्ड के उपयोग ने पेमेंट के अन्य तरीकों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन दिया है। क्रेडिट कार्ड को वित्तीय लेनदेन में अत्यधिक सुरक्षित माना जाता है।
→ क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए SWIPE मशीन की जरूरत होती है। आज के जमाने में ये मशीन आसानी से उपलब्ध होती है और यूजर आसानी से कम समय में किसी भी जगह शॉपिंग का आनंद ले सकता है।
Credit Card से नुकसान –
दोस्तों आपको ज्ञात होगा कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। ठीक वैसे ही क्रेडिट कार्ड एक तरफ लाभकारी है व दूसरी तरफ नुकसानकारी है।
आइए इसके कुछ नुकसान के बारे में जानते हैं –
→ यदि गलती से अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड गुम या चोरी हो जाए तो दूसरे व्यक्ति उस क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा सकते है। अनधिकृत लेनदेन की स्थिति भी पैदा हो सकती है।
→ कभी सर्वर की समस्या के कारण भी ऑनलाइन या ऑफ़लाइन लेनदेन करते समय बड़ी प्रॉब्लम आ सकती है।
→ क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा उसी यूजर को दिया जाता है जिसकी इनकम अच्छी हो। बैंक सभी को Credit Card जारी नहीं करती है।
→ क्रेडिट कार्ड से अगर कोई यूजर उधार पैसे लेता है तो यूजर को फिर बाद में भारी ब्याज सहित बैंक को पैसे चुकाना पड़ता है।
→ क्रेडिट कार्ड से लिए गए पैसे का टाइम पर पेमेंट करना पड़ता है अगर इसमें यूजर्स देर करते हैं तो बैंक यूजर्स पर हाई इंटरेस्ट चार्ज करती है।
निष्कर्ष –
दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि Credit Card कितना महत्व रखता है।
आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें और आपको अगर कोई सा भी कन्फ्यूजन हो तो Comment करके निसंकोच पूछ सकते हैं।
“Thanks To All”
Credit Card से संबंधित कुछ FAQ –
Q.1 क्रेडिट कार्ड का काम क्या है?
Ans. क्रेडिट कार्ड एक वित्तीय उपकरण (Financial Instruments) होता है। जिसे आप अपने आवश्यक खर्चों के लिए उपयोग कर सकते है।
Q.2 क्रेडिट कार्ड का नुकसान क्या है?
Ans. क्रेडिट कार्ड से अगर कोई यूजर उधार पैसे लेता है तो यूजर को फिर बाद में भारी ब्याज सहित बैंक को पैसे चुकाना की नौबत आती है।