“मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” जिसके दो राउंड तो कंप्लीट हो चुके हैं। अब तीसरे राउंड की तैयारी चल रही है आपको बता दे कि इस तीसरे राउंड में बड़ा परिवर्तन सरकार द्वारा किया गया है। पहले केवल 21 वर्षीय विवाहित महिला से लेकर 60 वर्षीय महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा था किंतु अभी के समय में तीसरे राउंड में 21 वर्षीय अविवाहित जिनका विवाह नहीं हुआ है। उन बहनो को भी लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा। जिन बहनों की 21 वर्ष से अधिक आयु है। उन विवाहित व अविवाहित बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा।
लाडली बहना योजना का तीसरा राउंड 3.0 कब से शीरु होने वाला है?
आखिर लाडली बहना योजना का तीसरा राउंड कब शीरु होगा?
मुख्यमंत्री जी ने लाडली बहना योजना के तीसरे राउंड की तारीख अभी घोषित नहीं करी है किंतु कहां जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक माननीय सीएम शिवराज सिंह चौहान जी लाडली बहना योजना के तीसरे राउंड की तारीख घोषित करेंगे। इस तीसरे राउंड में 21 वर्षीय अविवाहित बहनों को भी लाडली बहना योजना में जोड़कर इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
लाडली बहना के तीसरे राउंड के लिए सभी बहनें यह सभी दस्तावेज तैयार जरूर रखें।
• आवेदक का आधार कार्ड साथ ही बैंक से लिंक भी होना चाहिए।
• समग्र आईडी, आधार कार्ड से लिंक भी होना आवश्यक है।
• बैंक पासबुक जिसमें डीबीटी भी कंप्लीट होना चाहिए।
• आवश्यक मोबाइल नंबर
• ई केवाईसी कंप्लीट करवाना बहुत ही जरूरी है इसलिए समय रहते ही ई केवाईसी जरूर करवा ले।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …