जठेड़ी ने लिए अनुराधा के संग साथ फेरे – गैंगस्टर और लेडी डॉन की हुई शादी। – GyanMaala

जठेड़ी ने लिए अनुराधा के संग साथ फेरे – गैंगस्टर और लेडी डॉन की हुई शादी।

Gangster VS Lady Don Wedding: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की हुई शादी। लेडी डॉन के नाम से फेमस अनुराधा चौधरी 12 मार्च 2024 को गैंगस्टर काला जठेड़ी से शादी हुई। इनकी शादी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 स्थित संतोष गार्डन बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुई। अभी गैंगस्टर काला जठेड़ी जेल में सजा काट रहे हैं। शादी के लिए उनको तिहाड़ जेल से विवाह स्थल तक पुलिस के सहयोग से ले जाया गया। तिहाड़ जेल से विवाह स्थल की दूरी करीब 7 किलोमीटर है। 51000 रुपए में काला जठेड़ी के वकील ने बैंक्वेट हॉल बुक किया था।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के मामले में अपनी जागीरदार दिखाई। पुलिस ने विवाह स्थल बैंक्वेट हॉल को एक किले में परिवर्तित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार गैंगस्टर काला जठेड़ी विवाह स्थल पर बड़े ही अंदाज में लाया गया कहां जाए तो गैंगस्टर काला जठेड़ी की बारात बहुत ही अलग तरीके से आई आज तक ऐसी बारात किसी की नहीं देखी होगी और इनकी सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में चार राज्यों की आधुनिक हथियारों के साथ तैनात हुए। जानकारी के अनुसार जाने तो काला जठेड़ी जो कि हरियाणा के है। जिनका वास्तविक नाम संदीप है वही लेडी डॉन जिनका वास्तविक नाम अनुराधा चौधरी हैं। बताया जा रहा है कि दूल्हा बने गैंगस्टर काला जठेड़ी के ऊपर 40 से भी ज्यादा केस दर्ज है। वही दुल्हन भी इस मामले में पीछे नहीं है दुल्हन यानी की लेडी डॉन उर्फ अनुराधा चौधरी के सिर पर भी 19 केसेस दर्ज है। इन्होंने 12 मार्च 2024 को 7 फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए। पर इस दौरान पुलिस ने काफी सावधानी बरती क्योंकि यहां समय वहां था जब उनके विरोधी गुंडे भी अटैक कर सकते हैं इसलिए पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ सुरक्षा मामले में कोई कंजूसी नहीं जताई। इसके अतिरिक्त मेहमान सुरक्षा के मामले में भी पुलिस ने महारत हासिल किया। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top