लग्जरी कार से लेकर करोड़ो के गिफ्ट दिए बॉलीवुड स्टारों ने – अनंत-राधिका को जाने किसने दिया सबसे महंगा तोहफा? – GyanMaala

लग्जरी कार से लेकर करोड़ो के गिफ्ट दिए बॉलीवुड स्टारों ने – अनंत-राधिका को जाने किसने दिया सबसे महंगा तोहफा?

Anant Ambani, Radhika merchant pre wedding function: अनंत अंबानी प्री वेडिंग राधिका मरचेंट के साथ हुई है और उनकी प्री वेडिंग की चर्चा पूरे देश भर में चल रही है खूब झूम के डांस किया और देखा जाए तो हर चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर भी अंबानी फैमिली की पार्टी बहुत ही जोरदार तरीके से छाई हुई है। अब प्री वेडिंग से जुड़ी गिफ्ट से संबंधित जानकारियां सामने आई है प्री वेडिंग में मिलने वाले गिफ्ट्स को लेकर कुछ खबर आई है। मुकेश अंबानी जो कि देश के सबसे बड़े उद्योगपति है उन्होंने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शन रखा। जिसमें बॉलीवुड सितारों से लेकर हॉलीवुड सितारों ने भी अपना करतब दिखाया। अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी तीन दिनों की रखी गई थी और यहां तीन दिन बाद खत्म भी हुई लेकिन इसकी चर्चा अभी भी कई लोगों के जुबान पर है। प्री वेडिंग फंक्शन में अनंत अंबानी और उनकी वाइफ राधिका मरचेंट को जो गिफ्ट्स मिले हैं वह बहुत ही एक्सपेंसिव है जिनको लेकर जानकारियां सामने आई हैं।

 

बॉलीवुड स्टारों ने दिए करोड़ों के गिफ्ट

बॉलीवुड के हर एक स्तर को अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग पार्टी में देखा गया। जिन्होंने इस पार्टी में पार्टिसिपेट नहीं किया उन्होंने कपल के लिए स्पेशल गिफ्ट भी भिजवाए। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट को प्री वेडिंग में एक से बढ़कर एक गिफ्ट दिए गए पर सबसे ही खास और महंगा तोहफा केवल और केवल एक ही व्यक्ति ने देकर पुरी की पूरी बड़ी अपने नाम कर ली।

 

आलिया भट्ट – रणबीर कपूर

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ में इनकी बेटी राहा कपूर। आनंद अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग पार्टी में पार्टिसिपेट करके उन्हें बेहद ही महंगा गिफ्ट दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी सामने आती है कि आलिया भट्ट ने राधिका मरचेंट को गुची ब्रांड का डायमंड जड़ा पर्स गिफ्ट किया तो वहीं रणबीर कपूर ने अनंत अंबानी को जॉर्डन ब्रांड का एक्सपेंसिव शू सेट गिफ्ट किया।

 

सलमान खान

भाई जान नाम से जाने वाले हमारे सलमान भाई ने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पार्टी में बहुत मस्ती की। पार्टी में सलमान खान ने दूल्हे को फिलिप ब्रांड की महंगी कस्टमाइज घड़ी और दुल्हन को डायमंड ईयर रिंग गिफ्ट की।

 

गौरी खान – शाहरुख खान

शाहरुख खान और गौरी खान इन्होंने भी अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग में हिस्सा लिया। अभी तक बॉलीवुड के सभी स्टारों ने बड़े अच्छे-अच्छे गिफ्ट दिए पर शाहरुख खान यानी कि किंग खान की बात आती है तो इन्होंने गिफ्ट देने में बाजी मार ली इन्होंने अनंत और राधिका को बहुत ही एक्सपेंसिव और लाजवाब गिफ्ट दिया। प्री वेडिंग में कपल को एक लग्जरी स्पोर्ट्स कर दी। जिसकी कीमत जानकारी के अनुसार 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

 

कियारा आडवाणी – सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी पार्टिसिपेट लेकर खूब मस्ती की। बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी अनंत अंबानी की बहन और ईशा अंबानी की बचपन की दोस्त है। यह अंबानी फैमिली के लगभग हर एक पार्टी में नजर आती हैं। प्री वेडिंग में इन्होंने कुछ खास गिफ्ट किया जिसको जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इन्होंने बड़ी शिद्दत से अनंत और राधिका को गिफ्ट में गोल्ड और डायमंड के गणपति- लक्ष्मी दिए।

 

दीपिका पादुकोण – रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी कहां पीछे हटने वाले थे इन्होंने भी प्री वेडिंग में गिफ्ट देने के मामले में हार नहीं मानी है इन्होंने भी दोनों कपल को एक लग्जरी ब्रांड की डायमंड जड़ी कपल वॉच गिफ्ट की है।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top